X Close
X
9793077771

रांची बंदः दुकानें खुली रही, बंद का कम दिखा असर


category1560602487.jpeg
Lucknow:रांची भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद रांची बंद का आह्वान किया गया. रांची के मुख्य चैराहों पर बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. हालांकि शहर की कई सड़कों पर भीड़  साधारण दिन की तरह ही  दिखी. चैक – चैराहो पर ई रिक्शा, रिक्शा, ऑटो चलाने वाले  और छोटे व्यापारी बताते हैं कि  बंद का थोड़ा असर तो है.. रांची कॉलेज में अन्य दिनों की तुलना में भीड़ कम है लेकिन आवाजाही है. ई रिक्शा चलाने वाले ने बताया कि अन्य दिनों की तुलना में आज सवारी कम मिले रहे हैं. कचहरी चैक पर भी आम दिनों की तरह दुकानें खुली हैं. शहर के कई बड़े मॉल और दुकान बंद हैं लेकिन जैसे – जैसे वक्त गुजर रहा है यह खुलने लगे हैं. पैदल निकलने वाले लोग धूप और गरमी की वजह से भी दोपहर में बाहर निकलने से कतराते हैं,  यहां रिक्शा चला रहे महेश बताते हैं बाजार मंदा तो है ही लेकिन आज सवारी बिल्कुल नहीं मिल रहे. फिरायालाल चैक पर  कुछ दुकान और बाजार बंद है लेकिन सड़क के किनारे रेड़ी लगाने वाले मौजूद हैं. फिरायालाल चैक पर जलेबी की दुकान चलाने वाले बताते हैं कि मुझे बंद का कोई असर नहीं पड़ा. मैंने हर दिन की तरह ही बिक्री की है. शहर में बंद के आह्वान के मद्देनजर चैराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चैराहों पर पुलिस बल खड़े हैं. फिरायालाल चैक पर फायर बिग्रेड की गाड़ी खड़ी है. इस चैक पर जवानों की ड्यूटी भी लगायी गयी है.  रांची एसएसपी ने अपने गोपनीय कार्यालय में शुक्रवार की देर रात बैठक कर डीएसपी सहित सभी थानेदार को कई दिशा-निर्देश दिये. बंद समर्थकों से सख्ती से निबटने और विभिन्न चैक-चैराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के भी निर्देश दिये. The post रांची बंदः दुकानें खुली रही, बंद का कम दिखा असर appeared first on Everyday News.